"आज भारत में राजनीतिक और प्रशासनिक भ्रष्टाचार का बोलबाला हैं.".... हाल फिलहाल में यही समाचार सभी की जुबान पर है, और सभी न्यूज़ चैनल और अखबार वाले भी यही बोल रहे हैं. हर एक व्यक्ति आज इस समस्या से तंग आ चुका है और इससे निजात पाने की जुगत में लगा है, शायद अन्ना हजारे का आन्दोलन इसी रास्ते की एक आशा एक आम आदमी को नज़र आता है और वो खुद को अन्ना कहने लगा है!!! सच में यह आन्दोलन काफी सारे सवालो को खड़ा करता है और उनके जवाब ढूँढने को मुझे ही नहीं, न जाने कितने लोगो को परेशान करता है!!!!
ऐसा ही एक सवाल मुझे कौंधे जा रहा था, क्या कारण है कि आज यह समस्या भारत के हर एक हिस्से में फ़ैल चुकी है और न केवल शासन, प्रशासन बल्कि हर कोई इसकी गिरफ्त में आता नज़र आता है और हर कोई इससे परेशान भी है?????? इसमें लिप्त होते हुए भी हर कोई इससे परेशान है, क्यूँ??? आखिर इस भ्रष्ठाचार की जड़े है कहाँ? इसकी शुरुआत कहाँ से होती है और इसका पालन-पोषण कैसे होता है?? यें प्रश्न मेरे लिए कुछ उस तरह के लगे जैसे, "अंडा पहले आया या मुर्गी???"
बात शुरू करते है वैदिक काल से, जहाँ बारिश चाहिए तो देवताओं को हवि (बलि) दी जाती थी, हवन किये जाते थे, उनको खुश किया जाता था, उससे थोडा आगे बढे तो समाज में आज भी वही परम्परा चली आ रही है. आज हम अपने बच्चो को बचपन से यही तो सिखा रहें है, परीक्षा में पास होने के लिए आसान रास्ता दिखाते है उनको....कोचिंग क्लास का चलन कहीं न कहीं इसी आसन रास्ते की और बढ़ता कदम ही है....
आज हर एक चीज़ आसानी से पाने की होड़ लगी है मानो!! हर कोई लगा है जल्दी के पीछे.....आखिर यह जल्दी कैसे होगी? कहाँ से आएगा यह शोर्ट कट?? आखिर किन लोगो को पीछे छोड़ा जायेगा?? किनके अधिकारों का अतिक्रमण करके आगे निकलेगा यह समाज? आखिर किसको दबाया जायेगा???
इन सवालो का जवाब भ्रष्टाचार के राज को खोलता हैं. आज जिस रावण की बात पूरा देश कर रहा है और जिसके लिए जन लोकपाल की बात अन्ना कर रहे है, क्या आखिर उस समस्या का समाधान केवल एक कानून बनाने मात्र से हो जायेगा??? यह एक बड़ा प्रश्न मुझे कौंधे जा रहा.......कानून तो देश में बड़े बड़े हैं, पर क्या उनका इस्तेमाल सही तरीको से किया जाता है?? क्या कानून बनाने और लागू कराने के लिए, लोगो की सोच को बदलना जरुरी नहीं है? क्या समाज में छुपी हुई उन दकियानूसी बातों और परम्पराओं को पीछे छोड़ना इसका एक दूसरा इलाज़ नहीं है? क्या आज समाज की दोगली मानसिकता को दूर करना इसका उपाय नहीं है??
अब हमें इन सभी सवालो का जवाब ढूँढना होगा, वरना अन्ना का यह महाआन्दोलन भी तमाम पुराने आंदोलनों की सूची में शामिल होकर रह जाएगा। पहल तो किसी न किसी को करनी होगी... मुझे, आपको... या हम !!!
Anna is definitely moving in right direction..but it's more than just a bill...b'coz we all have imbibed this evil...called corruption from the moment we are born and it won't escape just by passing a bill.
ReplyDeleteWe all first have to be self restraint..and secondly we should start appreciating and support people who do follow fair and true culture.
Very rightly pointed out Ritesh ... corruption is one of the deep rooted evils of our society and it needs many more efforts than just building a law .... and while we blame government for so many scams, we should not forget that we are the ones who elected them.
ReplyDeleteभ्रष्ठाचार insaan ke nas nas mein bas gaya hai, lekin usshe yeh nahin sochna chahiye ki esh aadat se woh chutkarra nahin paa sakta, for example: ek esaan ko jab pata chalta hai ki usshe cancer hai tou woh tobacco, masala alcohol sab chhodne ki koshish karta hai... thik waise hee ab insaan ko samajh lena chahiye ki usshe भ्रष्ठाचार ka cancer ho gaya hai... jitni jaldi woh esh lat ko chhod dega, woh utna accha bavisya bharat ko dega..
ReplyDeleteJoin hands to Stop corruption!!
भ्रष्टाचार से मुक्ति की पहल मिल कर करनी होगी। साध्य बड़ा है, इसलिए साधना भी कठिन होगी... मेरा मानना है, भारत के युवा इसे सफलता पूर्वक अंजाम भी देंगे।
ReplyDelete